देखें आलिया और क्या-क्या गुल खिलाती हैं.
फिर में दो राज्यों के अलग-अलग कल्चर का टकराव दिखेगा.
फिल्म में आईआईएम कैंपस की लव स्टोरी दिखाई गई है.
यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास 2 स्टेट्स पर आधारित है.
फिल्म में उनका बेडरूम और बाथरूम सीन से लेकर स्मूचिंग और लिप लॉक भी हैं.
हालांकि अपनी पहली फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' में उनका एक किस सीन था, लेकिन इसमें आलिया ने अपनी सीनियर्स को चुनौती देने का मन बना लिया है.
'टू स्टेट्स' में वे अर्जुन कपूर के साथ जमकर बोल्ड सीन कर रही हैं.
खास यह कि इस रोमांटिक ड्रामा में ये 20 वर्षीया भट्ट बाला पूरी तरह से बोल्ड अंदाज में आ गई हैं और उन्होंने इशारा कर दिया है कि उन्हें बोल्ड सीन देने से कोई गुरेज नहीं है.
'टू स्टेट्स' में आलिया एक साउथ इंडियन गर्ल बनी हैं, जिसे पंजाबी लड़के से प्यार हो जाता है. फिल्म में वे अनन्या स्वामिनाथन के रोल में हैं.
फिल्म को अभिषेक वर्मा ने डाइरेक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. फिल्म में मुख्य भूमिका आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने निभाई है.
आलिया भट्ट की फिल्म 'हाइवे' बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़े झंडे नहीं गाड़ सकी, लेकिन फिल्म में उनके काम की तारीफ की गई है. अब उनकी फिल्म 'टू स्टेट्स' आ रही है.