एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं.
ईशा गुप्ता फिल्म 'हमशकल्स' समेत बॉलीवुड की पांच फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 'जन्नत 2' से किया था.ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर में अब तक केवल दो ही फिल्में कमर्शियल तौर पर सफल रही है. इसमें एक नाम राज 3D (2012) और दूसरा रुस्तम (2016) का है.
'हमशकल्स' के बारे में ईशा कहती हैं कि उन्होंने बिना अपने किरदार को जाने फिल्म साइन कर दी थी. ईशा ने इस फिल्म में एक मनोवैज्ञानिक का किरदार निभाया है. उनके साथ फिल्म में रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया और बिपाशा बसु हैं.
ईशा ने साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीता था. उन्होंने इसी साल मिस इंटरनेशल कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म बादशाहों में ईशा और इमरान हाशमी नजर आएंगे. हाल ही में ईशा गुप्ता फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' में एक आइटम नंबर करती दिखी थीं.
'राज' से लेकर 'रुस्तम' तक ईशा का बोल्ड अंदाज सुर्खियां बटोरता रहा है. ईशा ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें अच्छा दिखना, पहनना पसंद है.
उन्होंने कहा कि 'हमशकल्स' साइन करने का एक बड़ा कारण था कि वह कुछ मनोरंजक फिल्म करना चाहती थीं. 'राज 3डी' और 'जन्नत 2' एडल्ट फिल्में थी और 'चक्रव्यूह' गंभीर फिल्म थी.
ईशा ने कहा कि वह दिल्ली से हैं और यही वजह है कि उन्हें मनोरंजक फिल्में पसंद हैं. उन्होंने कहा कि वह साजिद खान की फैन हैं और उन्हें 'हाउसफुल' बहुत पसंद है.