शांति डायनामाइट का बॉलीवुड में आने का ख्वाब पूरा हो रहा है. शांति बॉलीवुड में फिल्म 'आई लव दुबई' से एंट्री ले रही हैं.
शांति डायनामाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर अपने सामान के साथ.
'आई लव दुबई' में शांति डायनामाइट के साथ एजाज खान भी काम कर रहे हैं.
'आई लव दुबई' एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है.
PLAYBOY गर्ल शांति डायनामाइट ने हॉट-हॉट पोज देकर एक बार फिर हलचल-सी मचा दी है.
ब्रिटिश पोर्न स्टार शांति डायनामाइट ने मुंबई में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडियो के सामने पोज दिए.
प्लेबॉय पत्रिका की मॉडल शांति डायनामाइट ने पोर्न स्टार व बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नए गाने 'बेबी डॉल' के पोस्टर में उनकी नकल की है और इस बात से शांति बेहद परेशान हैं.
शांति ने ढेर सारे सेक्सी वीडियो में अपने जलवे दिखलाए हैं. उन्होंने कई चैट शो में भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है.
ब्रिटेन में रहने वाली शांति मूल रूप से भारतीय-यूनानी माता-पिता की संतान हैं.
मादक अदा के साथ हल्की-सी मुस्कान बिखेरती शांति डायनामाइट.
शांति डायनामाइट की इस धमाकेदार अदा का भी जवाब नहीं...
उनकी ख्वाहिश हिंदी फिल्मों में काम करने की है.
हिंदी फिल्मों में काम करने की शांति की कोशिशें कितना रंग लाती हैं, यह आगे देखने वाली बात होगी.