scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार.... | जो बनाए मदहोश...

असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 1/11
बॉलीवुड में फिल्म 'गजनी' से करियर की शुरुआत करने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल ने कहा कि वे फिलहाल व्यवसायिक फिल्मों पर ध्यान देने चाहती हैं.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 2/11
गौरतलब है कि 2008 में रिलीज हुई असिन थोट्टमकल की पहली हिंदी फिल्म 'गजनी' सुपरहिट रही थी. हालांकि इसके बाद सलमान खान और अजय देवगन के साथ 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 3/11
अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल ने कहा कि व्यवसायिक फिल्मों की पहुंच ज्यादा दर्शकों तक होती है ऐसे में मुझे मजबूत किरदार वाले रोल मिले तो मैं ऐसे फिल्में जरूर करूंगी.
Advertisement
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 4/11
फिल्म "गजनी" से चर्चा में आई असिन ने इसके बाद सलमान खान के साथ दो फिल्मों "लंदन ड्रीम्स" और "रेडी" में काम किया. "रेड्डी" की सफलता के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड में अच्छे ऑफर मिलने लगे.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 5/11
असिन कहती हैं कि आज बॉलीवुड में जो कुछ भी हूं, उसमें सलमान का बडा रोल है. सलमान काफी अच्छे कलाकार हैं और अच्छे इंसान भी. उनकी तारीफ तो जितनी करो कम है.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 6/11
असिन को 2011 में प्रदर्शित हुई मलयालम फिल्म 'प्रणयम' बेहद पसंद आई थी. इस पर उनका कहना है, मुझे जो फिल्म बहुत पसंद आई वह प्रणयम है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे लगता है कि मुझे इस फिल्म में होना चाहिए था, लेकिन एक दर्शक के रूप में मैंने इस फिल्म का खूब आनंद लिया.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 7/11
असिन कहती हैं कि मैं अब भी अपने तमिल और तेलुगू निर्माताओं के सम्पर्क में हूं. वे मेरी कमी महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं पहले वो फिल्में काफी कर चुकी हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं हाल के समय में वहां कोई फिल्म करूंगी.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 8/11
असिन का कहना है कि मैं यहां बॉलीवड में बहुत सहजता के साथ काम कर रही हूं. अब मैं यहां की शैली और भाषा बेहतर ढंग से समझने लगी हूं. अब मैं अपनी फिल्मों के लिए खुद ही डबिंग करती हूं. ऐसा इसलिए है कि मेरी भाषा पहले से बेहतर हुई है. इसलिए यहां सब कुछ बढ़िया है. असिन की अगली हिंदी फिल्म हाउसफुल 2 है, जो 5 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 9/11
असिन कोचिन, केरल के एक कैथलिक परिवार में पैदा हुई थी. उनके पिता, जोसेफ थोट्टूमकल मूल रूप से थोडूपुझा से हैं, और अपना कारोबार बंद करके अपनी बेटी के अभिनय व्यवसाय को सँभालने का फैसला लेने से पहले वह कई व्यवसाय में जुड़े हुए थे और उन्हें एक कामयाब और प्रमुख व्यवसायी माना जाता था.
Advertisement
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 10/11
शाहरुख वाली फिल्म का सवाल है तो पहले इसमें प्रियंका चोपड़ा को लिए जाने की चर्चा थी. सूत्रों के मुताबिक ऐन वक्त पर किंग खान ने प्रियंका चोपड़ा का नाम काटकर असिन के नाम पर मुहर लगा दी.
असिन थोट्टुमकल का हॉट अवतार....  | जो बनाए मदहोश...
  • 11/11
असिन को चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर बनने वाली फिल्म में लिए जाने की चर्चा है, जिसमें उनके हीरो होंगे किंग खान. असिन और शाहरुख पहली बार साथ काम करेंगे.
Advertisement
Advertisement