बॉलीवुड फिल्मों में सफलता की 'किक' लगाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में
दिल्ली के फैशन डिजाइनर अत्सु के फैशन शो में दिखाई दीं. जैकलीन फैशन शो के दौरान बतौर जज संतरी कलर की आउटफिट में नजर आईं. आगे देखिए केसरिया रंग की ड्रेस में जैकलीन की
मनमोहक तस्वीरें.
जैकलीन पूरे फैशन शो के दौरान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. जैकलीन ने संतरी रंग की
ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की सैंडल पहनी.
जैकलीन इस मौके पर कम ही ज्वैलरी में दिखाई दीं. काले रंग के नेल पेंट में जैकलीन काफी अलग रही
थीं.
जैकलीन इस तस्वीर में डिजाइनर गौरव गुप्ता के साथ दिखाई दे रही हैं. जैकलीन शो में अपने साथ
कलरफुल हैंड बैग भी लेकर आई थीं.
शो में डिजाइनर तरुण तहलियानी और गौरव गुप्ता भी जैकलीन फर्नांडिस के साथ बतौर जज थे. पूरे शो के दौरान
जैकलीन बेहद खूबसूरत लगीं.