लगता है कॉन्ट्रोवर्सी पूनम पांडे का दूसरा नाम है. उनकी डेब्यू फिल्म 'नशा' के पोस्टर भी उनकी तरह ही धमाल मचा रहे हैं.
पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' की पहली तस्वीर जब सामने आई थी तभी पूनम पांडे के चाहने वालों को अंदाजा हो गया होगा कि फिल्म कैसी होगी.
अमित सक्सेना निर्देशित 'नशा' में पूनम के सह-अभिनेता नवोदित कलाकार शिवम हैं.
इस फिल्म का निर्माण सुरेंदर सुनेजा और आदित्य भाटिया ने 'ईगल होम एंटरटेनमेंट' के बैनर तले किया है.
ग्लैमर की दुनिया की बिंदास बाला पूनम पांडेय मानती हैं कि वह परदे पर कम कपड़ों में दिखकर समाज सेवा कर रही हैं.
उन्होंने रेखा, माधुरी दीक्षित और काजोल को अपनी पसंदीदा अदाकारा बताते हुए कहा कि वह भविष्य में इन सिने तारिकाओं के साथ अपनी तुलना पसंद करेंगी.
बहरहाल, पूनम को अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘नशा’ से बहुत उम्मीदें हैं.
पूनम का कहना है, ‘इस फिल्म में चुम्बनों और अंतरंग दृश्यों के अलावा बहुत कुछ है, जो लोगों को पसंद आयेगा. मैंने यह फिल्म इसलिये चुनी, क्योंकि इसमें मेरे लिये अपनी अभिनय क्षमता के प्रदर्शन का पूरा मौका है.’
पूनम पांडे पोर्न स्टार सनी लियोन के साथ अपनी तुलना किए जाने से भी खासी परेशान हैं.
पूनम 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आई थीं और उन्हें विश्वास है कि 'नशा' में उनके अभिनय से दर्शक संतुष्ट होंगे.