फिल्म निर्देशक फैसल सैफ 'अम्मा' फिल्म बना रहे हैं. खबर है कि फिल्म तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर है. सैफ ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी दिन आएगा जब असल अम्मा जेल में होंगी. फिल्म में अम्मा का किरदार रागिनी द्विवेदी निभा रही हैं.
हालांकि रागिनी फिल्म के जयललिता से कोई तार जुड़े होने से साफ इनकार करती हैं.
अम्मा के चलते रागिनी द्विवेदी सुर्खियों में आ गई हैं.
ये तस्वीर एक इवेंट के दौरान रागिनी के वार्डरोब मालफंक्शन की है. रागिनी ने कन्नड़ फिल्मों से शुरुआत की थी.
रागिनी साल 2008 में फेमिना मिस इंडिया की रनर अप रहीं हैं.
रागिनी ने लैक्मे फैशन वीक, श्रीलंका फैशन वीक में डिजाइनर रोहित बल, तरुण तहलियानी, मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार और सब्यसाची मुखर्जी के लिए रैम्प वॉक किया है.
कूल टॉमब्वॉय अंदाज में रागिनी द्विवेदी.
साल 2011 से रागिनी ने नंदिनी मिल्क के लिए विज्ञापन किया. यह कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का प्रोडक्ट है.
रागिनी द्विवेदी का जन्म एक पंजाबी परिवार में बेंगलुरु में हुआ.
साल 2009 में उन्होंने फिल्म 'वीरा मदाकरी' के लिए सुरर्णा फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू भी जीता है.