फिल्म में इरॉटिक कॉन्टेंट होने के बावजूद शिल्पा फिल्म की कहानी को
किन्हीं भी मायनों में कम नहीं मानती हैं. उनका कहना है कि फिल्म की कहानी
की वजह से ही उन्होंने बी.ए. पास को करने के लिए हां की थी.
2/3
फिल्म की बिंदिया नायक (शिल्पा शुक्ला) लीड रोल में हैं. यह फिल्म मोहन सिक्का की कहानी द रेलवे आंटी पर आधारित है.
3/3
फिल्म बी.ए. पास में भी बड़ी उम्र की औरत और कम उम्र लड़के के बीच संबंधों की तस्वीर नजर आएगी.