कुछ दिनों पहले पेरिस हिल्टन ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में स्टोर खोला था.
एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सोशलाइट पेरिस हिल्टन भारत आई हैं. इस बार वह गोवा में इंडिया रिसोर्ट फैशन वीक (आईआरएफडब्ल्यू) में बतौर डीजे (डिस्क जोकी) शिरकत करेंगी.
पिछले साल भारत आईं पेरिस हिल्टन ने एक बार फिर से भारत आने की खुशी ट्विटर पर जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह काफी उत्तेजित हैं.
पेरिस बतौर डीजे पहले भी परफॉर्म कर चुकी हैं. इससे पहले वह ब्राजील में साओ पोलो म्युजिक फेस्टिवल में डीजे बनी थीं.
गोवा में पेरिस हिल्टन अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं.
पिछले साल उन्होंने मुंबई में अपने हैंडबैग का फाल-विंटर डिजाइन लांच किया था.
म्युजिक की दुनिया में पेरिस हिल्टन ने 2006 में प्रवेश किया था. इस साल उन्होंने अपनी एक एल्बम भी निकाली थी.
फैशन जगत का ये प्रतिष्ठित कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा. गोवा के मशहूर बीच कैंडोलिम पर ये कार्यक्रम होगा.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मक्का में पेरिस हिल्टन के इस स्टोर पर विरोध जताया था.