साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर दर्शकों को रोमांस, फन और कॉमेडी डोज से रिझाने के लिए तैयार है. 'हाउसफुल' सीरीज की तीसरी फिल्म तैयार है
और इस बार फिल्म में नए स्टार्स की एंट्री भी हुई है, लीजा हैडन और नरगिस फाखरी हाउसफुल का हिस्सा बन गई हैं. 'हाउसफुल 3' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से लेकर जैकलीन फर्नांडिस साथ पूरी स्टार कास्ट क्रेजी मूड में नजर आई.
'हाउसफुल' की हर सीरीज फिल्म में दर्शकों को एंटरटेन करने वाले एक्टर्स अक्षय कुमार और रितेश देशमुख इस बार भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय और रितेश ने फनी डांस मूव्स से सबका दिल जीता.
'हाउसफुल' सीरीज की इस तीसरी फिल्म में पहली बार अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई है. अभिषेक बच्चन ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा कि वह
इस फ्रैंचाइजी में एंट्री को लेकर नर्वस थे.
स्लिप डिस्क की दिक्कत से जूझ रहे एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी सेहत की परवाह ना करते हुए ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा बने. अभिषेक बच्चन को बेड रेस्ट
बताई गई है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.
'हाउसफुल 3' की फैमिली में एक नए मेंबर शामिल हुए हैं, जैकी श्रॉफ. जैकी श्रॉफ भी फिल्म में मजेदार किरदार में नजर आएंगे.
बोमन ईरानी इस बार भी फिल्म में अपने कॉमेडी पंच से गुदगुदाएंगे. अभिषेक बच्चन ने बोमन ईरानी के बारे में हाल ही में कहा, 'बोमन ईरानी
मेरे एक्टिंग कोच हैं, वह हर रात मेरे कमरे में आकर मुझे रिहर्सल करवाते थे.'