फिल्म 'बाहुबली' साल 2015 में रिलीज हुई थी और तभी से ही दर्शक इस फिल्म के दीवाने हो गए. फैंस को फिल्म के अगले भाग के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' में एक सीन ऐसा है जिसे देखते ही दर्शकों की सांसे थम गई थीं. जानें- कैसे शूट हुआ था फिल्म को वो बेहतरीन सीन. (सभी तस्वीरें: यू-ट्यूब)
फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबत्ती सांड से लड़ाई करते नजर आते हैं. ये सीन फिल्म के बेहतरीन सीन में से एक था.
यह सीन वीएफएक्स (VFX) यानी वीजुअल इफैक्ट्स के जरिए शूट किया गया था.
इसमें जिस सांड से भल्लालदेव लड़ते नजर आ रहे थे वो असली में कुछ ऐसा था.
सांड भागता हुआ भल्लालदेव की तरफ आता है जिसे देखकर दर्शकों की सांसे थम जाती हैं. यह है उस सीन की हकीकत.
भल्लालदेव ने इस तरह किया था ये सीन शूट.
उसके बाद वीएफएक्स के जरिए ये सीन इस तरह तैयार किया गया था.
एक सीन में भल्लालदेव सांड के ऊपर कूद कर उसे मारते हुए नजर आए थे.
देखें, सांड को मारते हुए ये सीन ऐसे शूट हुआ था. भल्लालदेव ऐसे ही हवा में कूदे थे.
सांड को उसके सींगों से पकड़ भल्लालदेव ने अपनी ताकत साबित की थी.
सांड को सींगों से पकड़कर उसे काबू में कर लेने वाला सीन ऐसे हुआ था शूट.
इसी दौरान सांड के साथ कटप्पा भी नजर आए थे.
कटप्पा के इस सीन की हकीकत भी ऐसी ही है. इसे भी वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया था.