बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. कई टॉप सेलिब्रिटी ने स्कूल के बाद पढ़ाई ही नहीं की तो कई सितारों ने कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही अलविदा कह दिया. बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ ही अपनी पढा़ई को भी पूरा महत्व दिया है. तो देखते हैं बॉलीवुड के ये टॉप स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं:
आमिर खान
आमिर ने भी अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के तीन स्कूलों से हासिल की. 12वीं की पढ़ाई के बाद आमिर ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ने अपनी स्कूल की पढ़ाई लखनऊ से लेकर अमेरिका के स्कूलों में की. हालांकि उन्होंने मुंबई के जयहिंद कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी.
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने बेंगलुरु के सोफिया हाईस्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद माउंट कारमेल कॉलेज से उच्चतर माध्मिक शिक्षा हासिल की.
करीना कपूर
करीना ने मुंबई के जमनाबाई नारसी स्कूल, देहरादून के वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की. उसके बाद मुंबई के मिठीबाई कॉलेज में उन्होंने दो साल तक वाणिज्य विषय का अध्ययन किया, लेकिन स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में शांता क्रूज के आर्य विद्यामंदिर से स्कूली शिक्षा हासिल की. उसके बाद उन्होंने चर्चगेट के जयहिंद कॉलेज में एक साल पढ़ाई की फिर ऐश्वर्या ने माटूंगा के रूपारेल कॉलेज से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की. स्कूली दिनों में ऐश पढ़ाई में अच्छी थी और एक आर्किटेक्ट बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग में कॅरियर बनाने के लिए सबकुछ छोड़ दिया.
शाहरुख खान
शाहरुख दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर हंसराज कॉलेज (1985-1988) से आर्थशास्त्र विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जनसंचार में मास्टर डिग्री भी हासिल की, लेकिन उसके बाद शाहरुख ने अभिनय को अपने कॅरियर के रूप में चुना.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह ने इलाहाबाद के जनना प्रबोधिनी एव ब्वायज हाईस्कूल से पढ़ाई की शुरुआत करने के बाद नैनीताल के मशहूर शेरवुड कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने में दिल्ली के मशहूर किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की. अमिताभ ने अपने अभिनय कॅरियर के लिए एक शिपिंग फर्म की नौकरी को छोड़ दिया था.
अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने मुंबई के जमनाबाई नारसी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, दिल्ली के वसंत विहार स्थित मॉडर्न स्कूल और स्विटजरलैंड के एगलॉन कॉलेज से पढ़ाई की है. उसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी चले गए. लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कॉरियर के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी की पढ़ाइ बीच में ही छोड़ दी.
सैफ अली खान
सैफ ने सनवर के लॉरेंस स्कूल और लॉकर्स पार्क प्रेप स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए वो यूके के विनचेस्टर कॉलेज चले गए.
कटरीना कैफ
कटरीना को पढ़ाई करने का मौका ही नहीं मिला. जब वो केवल 14 साल की थी तो उन्हें एक एजेंट से ऑफर मिला और उन्होंने अपना मॉडलिंग कॅरियर शुरू कर दिया.
रणबीर कपूर
रणबीर ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई करने के बाद न्यूयॉर्क के द ली स्टार्सबर्ग थिएटर एवं फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई की.
अक्षय कुमार
अक्षय ने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद वो बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने चले गए.
शिल्पा शेट्टी
मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद माटुंगा के पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. शिल्पा ने कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है.
प्रीति जिंटा
प्रीति ने 18 साल की उम्र में एक बोर्डिंग स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शिमला के एक कॉलेज से इंग्लिश में स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की.
अमृता राव
मुंबई के कॅनोसा हाईस्कूल में पढ़ने के बाद अमृता राव ने मुंबई के ही सोफिया कॉलेज से साइकोलॉजी विषय में स्नातक करने के लिए दाखिला लिया.
तब्बू
हैदराबाद के एन्स हाई स्कूल में पढ़ने के बाद तब्बू ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में 2 साल पढ़ाई की.
विद्या बालन
विद्या ने मुंबई के सेंट एंथनी स्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर कॉलेज से सामाज शास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की.
कंगना रनोट
कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से स्कूली शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद वो मॉडल बनने की तमन्ना लिए दिल्ली पहुंच गई.
सोनम कपूर
सोनम ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से पढ़ाई की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन में भी पढ़ाई की है. हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाएं अच्छी तरह आती हैं.
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा ने अपनी स्कूली शिक्षा तथा स्नातक की शिक्षा हैदराबाद से हासिल की है.
लारा दत्ता
बैंगलोर के सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद लारा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की.
मल्लिका शेरावत
मल्लिका ने दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉसफी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की.
फरहान अख्तर
मुंबई में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद फरहान ने एच आर कॉलेज में दाखिला तो लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की.
माधुरी दीक्षित
माधुरी ने डिवाइन चाइल्ड स्कूल और मुंबई यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की है.
अमीषा पटेल
अमीषा ने मुंबई में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद मेसाचुसेट्स के टफ्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है.
सेलिना जेटली
सेलिना ने अपनी स्कूली शिक्षा कई शहरों में रहकर पाई है. सेलिना ने फिर इग्नू से वाणिज्य विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की.
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया ने भी अपनी स्कूल शिक्षा मुंबई में ही हासिल की है. उसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट स्टडीज में स्नातक की डिग्री हासिल की.
जॉन अब्राहम
जॉन ने भी अपनी पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है.
इमरान खान
इमरान ने चौथी कक्षा तक मुंबई में पढ़ने के बाद उटी के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई पूरी की.