सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस का 14वां सीजन होस्ट करने जा रहे हैं. वे पिछले 10 सालों से ये शो होस्ट कर रहे हैं. ये उनका 11वां सीजन होगा. सलमान खान को बिग बॉस की जान कहना गलत नहीं होगा. कई लोग तो सलमान खान की वजह से ही बिग बॉस देखते हैं. शो की धमाकेदार टीआरपी के पीछे सलमान खान फैक्टर भी अहम हैं.
सलमान खान कई बार ये दावा कर चुके हैं कि वे बिग बॉस होस्ट नहीं करना चाह रहे थे लेकिन मेकर्स के फोर्स करने की वजह से वे शो से जुडे़. खैर, सलमान खान चाहे जो भी कहें मगर फैंस अपने चहेते एक्टर को हर नया सीजन होस्ट करते देख खुशी से फूले नहीं समाते.
बिग बॉस की होस्टिंग के लिए सलमान खान को भारी भरकम फीस भी ऑफर की जाती है. हर साल सलमान खान की फीस को लेकर कई तरह के दावे सामने आते हैं. हालांकि कभी भी ये ऑफिशियल नहीं हुआ है कि वे कितनी फीस लेते हैं.
अब जैसे जैसे सीजन 14 का आगाज नजदीक आ रहा है. फिर से सलमान खान की फीस को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 2020 के लिए सलमान ने हर एपिसोड के 16 करोड़ चार्ज किए गए हैं.
इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर है दबंग खान को 11वां सीजन होस्ट करने की तगड़ी रकम जरूर मिल रही होगी. क्योंकि देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट करना आसान बात भी नहीं है.
बिग बॉस की होस्टिंग को लेकर कई बार समलान खान पर भी गाज गिरी है. सलमान पर बायस्ड होने और फेवरेटिज्म के आरोप लगे हैं. खास कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने और अपनी जजमेंट को लेकर सलमान ट्रोल भी हुए हैं.
इन सबसे सलमान खान परेशान भी होते हैं. कई बार वे बिग बॉस के सेट पर खुद इसका जिक्र भी कर चुके हैं. लेकिन दबंग खान नेगिटिविटी को दूर करते हुए फिर से पॉजिटिव अप्रोच के साथ शो से जुड़ते हैं.
सलमान खान को लोग बिग बॉस का परफेक्ट होस्ट मानते हैं. इस यकीन के पीछे कई वाजिब वजहें भीं हैं. सलमान का दबंग और राउडी अंदाज उन्हें शो का बेस्ट होस्ट साबित करता है.
कंटेस्टेंट्स की क्लास लेनी हो, टांग खींचनी हो या उनके साथ मौज मस्ती करनी हो, वीकेंड में सलमान खान के आने से शो में चार चांद लग जाते हैं. देखा भी गया है कि वीकेंड एपिसोड्स की टीआरपी हाई होती है.
बात करें बिग बॉस 14 की तो, इसके 27 सितंबर से ऑनएयर होने की खबरें हैं. शो का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में ही लगाया जाएगा. बिग बॉस 2020 का पहला प्रोमो आ चुका है. शो में इस बार कोरोना इफेक्ट भी देखने को मिलेगा.