2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग खान का 52वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया गया. हमेशा की तरह हजारों की तादाद में फैंस शाहरुख को उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके घ्रर मन्नत के बाहर पहुंचे थे. शाहरुख ने भी बेटे अबराम के साथ बालकनी पर पहुंचकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. लेकिन जन्मदिन खत्म होने के बाद शाहरुख के घर के बाहर का नजारा कुछ इस तरह दिखा. देखें, फोटोज... (इनपुट : शिवांगी ठाकुर)
मन्नत के बाहर जूतों और चप्पलों के ढेर लगे दिखे. इसी के साथ खबरें ये भी आ रही थीें कि मन्नत के बाहर से कई फैंस के पर्स और मोबाइल भी चोरी हुए.
दरअसल उनके घर मन्नत के बाहर जमा हुए लोगों की जेब
से उनके पर्स और मोबाइल भी चोरी हुए. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
चोरी की वारदात शाहरुख के घर मन्नत के बाहर हुई.
दर्जन भर लोगों ने देर रात मन्नत के बाहर मोबाइल और पर्स चोरी होने की
शिकायत दर्ज करवाई है.
घर के बाहर जन्मदिन की
बधाई देने पहुंची भीड़ का फ़ायदा चोरों ने उठाया. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है.
बता दें कि 1 नवंबर को शाहरुख के अलीबाग वाले बंगले पर बर्थडे पार्टी रखी
गई थी. शाहरुख खान ने अपने दोस्तों के साथ केक काट कर बर्थडे मनाया. वो 52
साल के हो गए हैं.
पार्टी में बॉलीवुड फैमिली, फ्रैंड्स के अलावा कई बी
टाउन सेलेब्स जैसे करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ,
दीपिका पादुकोण, श्वेता बच्चन नंदा और फराह खान के नाम शामिल हैं.
जब शाहरुख अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे उनके घर मन्नत के बाहर का नजारा कुछ ऐसा था.
फोटो इनपुट : शिवांगी ठाकुर