scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...

रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 1/14
सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी बचपन की दोस्त औऱ पत्नी सुजैन से अलग हो गए हैं. अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी. दोनों की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. इनके दो बेटे हैं जिनके नाम हैं रिहान (7) और रिदान (5).
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 2/14
सुजैन टीपू सुल्तान सीरियल फेम एक्टर संजय खान की बेटी हैं.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 3/14
बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे. रितिक फिल्म कृष-3 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद उन्होंने इस पर्सनल मैटर को भी अंजाम पर पहुंचा दिया.
Advertisement
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 4/14
रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का 17 साल का साथ खत्म हो गया है. ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफदेह फैसला है.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 5/14
रितिक ने कहा कि मैं अपने फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं, जो मेरी सेहत की चिंता कर रहे थे.रितिक ने यह भी कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि इस वक्त हमारी निजता का सम्मान करें.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 6/14
ये है रितिक रोशन का प्रेस बयान...
‘सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनावभरा समय है और मैं मीडिया से दरख्‍वास्‍त करता हूं कि वे हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें.'
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 7/14
उनके प्रेस बयान के मुताबिक,  'मैं चाहता हूं कि इस बुरी खबर के बावजूद मेरे प्रशंसक निराश न हों और लोगों का शादी की संस्‍था में विश्‍वास बना रहे. मुझे शादी की संस्‍था में पूरा विश्‍वास है और मैं इसकी तहे दिल से इज्‍जत करता हूं. एक बार फिर मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्‍होंने मरी सेहत के लिए चिंता और प्रार्थनाएं कीं. मेरा इलाज बिल्‍कुल सही तरीके से चल रहा है और मैं जल्‍द ही अपने काम पर लौटूंगा. धन्‍यवाद.’
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 8/14
सुजैन रितिक का घर पहले ही छोड़ चुकी थीं और वरसोवा में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थीं.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 9/14
ऐसी खबरें हैं कि दोनों ने कोर्ट में भी तलाक की अर्जी दे दी है.
Advertisement
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 10/14
दोनों अपनी शादी की 13वीं सालगिराह मनाने से महज 7 दिन पहले अलग हो रहे हैं. रितिक और सुजैन की शादी 20 दिसंबर 2000 को हुई थी.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 11/14
दोनों के अलग होने की खबर पर सुजैन के पिता संजय खान ने कहा कि दोनों अभी अलग नहीं हुए हैं.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 12/14
संजय खान ने कहा कि दोनों को अपने बीच की पर्सनल प्रॉब्लेम्स को सॉल्व करने के लिए कुछ समय चाहिए.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 13/14
संजय खान ने कहा बाकी पति-पत्नियों की तरह इनके बीच भी कुछ दिक्कतें हैं.
रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
  • 14/14
संजय खान ने कहा कि रितिक एक सुपरस्टार हैं इसका मतलब ये नहीं कि उनकी अपनी पर्सनल लाइफ नहीं है.
Advertisement
Advertisement