'बैंग बैंग गर्ल' कटरीना कैफ ब्लैक ड्रेस में फिल्म के स्क्रीनिंग इवेंट पर पहुंचीं. कटरीना की कातिलाना स्माइल फिल्म रिलीज की खुशी साफ तौर से बयां कर रही थी. यह खुशी जायज भी है क्योंकि कटरीना ने इस फिल्म को उनके अब तक के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म माना है.
मुंबई में 'बैंग बैंग' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्शन पोज में रितिक रोशन.
'बैंग बैंग' फिल्म से बॉलीवुड में एक्शन स्टार्स की रेस में खुद को शामिल
करने वाली बार्बी कटरीना का Cushnie Et Ochs और टू टन पंप्स की
डिजाइन की हुई स्लैश कट वाली ब्लैक ड्रेस में बोल्ड अवतार देखने को मिला.
फिल्म 'बैंग बैंग' तो एक्शन से भरपूर ही है, लेकिन फिल्म का स्क्रीनिंग इवेंट भी एक्शन से भरा नजर आया. इस इवेंट में पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद स्टंट करते नजर आए.
पिछले महीने रिलीज हुई 'फाइंडिंग फैनी' फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया भी 'बैंग बैंग' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी 'बैंग बैंग' की स्क्रीनिंग पर शिरकत की. इस दौरान वह माइकल जैक्सन के मूव्स करते नजर आए.
खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी भी इस इवेंट पर ब्लैक ड्रेस में पहुंची.