रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी अक्सर साथ दिख जाते हैं. कई बार बच्चों के लिए तो कई बार यूं भी यह जोड़ी एक साथ दिख जाती है. लेटेस्ट तस्वीरों में दोनों को एक ही कार में साथ देखा गया.
रितिक-सुजैन को एक बार फिर साथ देखना भी यही बताता है कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. दोनों अपने दोस्तों से भी सहजता से मिल रहे हैं.
रितिक ने व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम जीन्स और कैप पहनी हुई थी. ये दोनों स्टार्स डिनर डेट पर गए थे.
इससे पहले भी रितिक-सुजैन को बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते दिखा गया है.
कुछ समय पहले रितिक और सुजैन ने बेटे रिधान का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया था.
इस बार ये जोड़ी बच्चों के साथ नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ नजर आए.
एक ही कार में दोनों को एकसाथ आते-जाते देखा गया.
सुजैन ने कैजुअल ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. सिंपल लुक में सुजैन खूबसूरत दिख रहीं थी.
सोशल साइट्स पर भी सुजैन अक्सर रितिक को शुभकामनाएं देती रहती हैं और उनके साथ की अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पिछले दिनों रितिक की फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन के दौरान भी सुजैन रितिक के काफी करीब दिखीं थी और जगह-जगह फिल्म को प्रमोट करती हुई भी नजर आईं थी.