बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन तेजी से ब्रेन सर्जरी से उबर रहे हैं और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
ऋतिक रौशन अपने पिता के साथ घर लौटे.
ऋतिक रोशन ने अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
सर्जरी के दौरान उनके दोस्त और कई बॉलीवुड हस्तियां उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन वे अपने दोनों बेटों रेहान और रिधान को बहुत मिस कर रहे थे.
डॉक्टरों ने साफ तौर पर ऋतिक को अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने से मना किया था क्योंकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी.
ऋतिक के बच्चों ने उन्हें 'गेट वेल सून' का कार्ड भेजा था. उन्होंने अपने फेसबुक फैन पेज पर लिखा है, 'मुझे अभी तक उनसे (बच्चों) मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.'
भावुक ऋतिक ने अपने बच्चों के इस कार्ड को स्कैन कर फेसबुक पर अपलोड किया है.
यही नहीं उन्होंने अपने बच्चों को डेडिकेट करते हुए उनके लिए एक कविता भी लिखी है.
ऋतिक की आने वाली फिल्म 'कृश-3' दीवाली पर रिलीज होगी.
हिंदुजा अस्पताल में ऋतिक की ब्रेन सर्जरी हुई. फिलहाल ऋतिक पूरी तरह से फिट नजर आए.
ऋतिक की सर्जरी के दौरान उनका परिवार ने उनके साथ ही था.