scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन

7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 1/8
रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस बार अपना नया साल बर्फीली पहाड़ियों में मनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 2/8
सुजैन खान ने लिखा है कि वे करीब 7200 फीट की ऊंचाई और माइनस 13 डिग्री टेम्परेचर पर अपना न्यू ईयर मना रही हैं. हालांकि, उन्होंने जगह स्पष्ट नहीं की है.
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 3/8
दरअसल, सुजैन ने अपने बच्चों के साथ साल की शुरुआत की है. उन्होंने बेटे रिधान और रिहान के संग स्कीइंग और अन्य एडवेंचर एक्ट‍िविटी का लुत्फ लिया.
Advertisement
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 4/8
सुजैन ने इस जगह को स्वर्ग बताया है.
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 5/8
पिछले कई हॉलिडे पर सुजैन अपने पूर्व पति रितिक रोशन के साथ बच्चों संग नजर आई हैं, लेकिन इस बार इस वैकेशन से रितिक गायब थे.
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 6/8
सुजैन ने अपनी ट्रिप के बारे में लिखा है कि कभी कभी आप इस तरह के आनंद की खोज कर लेते हैं कि आपको लगता है कि ये पहले क्यों नहीं हुआ. 
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 7/8
सुजैन ने अपने बेटों को  black slope champions लिखा है.
7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन
  • 8/8
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी डिटेल लिखी कि वे किस तरह की दुर्लभ जगह पर हैं.





 





Advertisement
Advertisement