scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 1/9
ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान हाल ही में फैमिली संग न्यू ईयर वेकेशन मना कर लौटे हैं. दोनों स्टार्स ने परिवार के साथ फ्रांस के आल्प्स पर्वत में स्नो स्कीईंग का जमकर लुत्फ उठाया. सुजैन ने इस ट्र‍िप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 2/9
स्कीईंग सूट और ग्लासेज लगाकर ऋतिक आरे सुजैन ने बच्चों और रिलेटि‍व्स के साथ स्कीईंग का मजा लिया.

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 3/9
इस ट्र‍िप में ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी साथ थीं. सुजैन ने फोटोज शेयर कर इसे मॉडर्न फैमिली का नाम दिया है. रोशन परिवार के साथ नजर आने वाली इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. बीते दिनों राकेश रोशन की बीमारी, सुनैना रोशन के र‍िलेशनशिप को लेकर परिवार परेशानियों से गुजरा है. फैमिली की यूनिटी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.


Advertisement
ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 4/9
सुजैन ने कैप्शन में वेकेशन पर गए सभी मेंबर्स की डीटेल भी दी है. सुजैन ने बताया कि मॉर्डन फैमिली वाले इस ट्र‍िप में दो लड़के हैं, मां और पापा, कजिंस, भाई, बहन, ग्रैंडपैरेंट्स, ग्रैंड अंकल और ग्रैंड आंट और दो दोस्त हैं.

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 5/9
ऋतिक और सुजैन के दोनों बेटे भी वेकेशन में एंजॉय करते नजर आए.  

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 6/9
रेस्टोरेंट में ऋतिक और सुजैन अपने दोस्तों और रिलेटिव संग.


ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 7/9
ब्राइट ऑरेंज कोट में फ्रेंड के साथ सुजैन खान.

ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 8/9
फ्रांस के बर्फीले मौसम में फैमिली वेकेशन एंजॉय करते हुए राकेश रोशन अपनी पत्नी पिंकी रोशन के साथ.



ऋति‍क की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
  • 9/9
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement