फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इन दिनों अपनी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के निर्माण में व्यस्त हैं. आशुतोष ने अपनी फिल्म के लीड रोल में रितिक रोशन को साइन किया है, जबकि रितिक के अपोजिट पूजा हेगड़े को कास्ट किया गया है. पूजा बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ डेब्यू कर रही हैं.
बताया जाता है कि आशुतोष गोवारिकर को अपनी इस फिल्म के लिए रितिक के अपोजिट एक नए चेहरे की तलाश थी, जो पूजा पर आकर खत्म हुई. आशुतोष और रितिक इससे पहले 'जोधा-अकबर' में साथ काम कर चुके हैं.
पूजा का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ था. हालांकि उनका पैतृक घर कर्नाटक के मंगलोर में है. पूजा एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से पहले पूजा को साल 2009 में मिस इंडिया टैलेंटड के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
साल 2010 में पूजा मिस यूनिवर्स इंडिया की सेकेंड रनरअप रह चुकी हैं. पूजा ने इसी साल तमिल फिल्मों में कदम रखा था.
तमिल फिल्मों के अलावा पूजा कई टीवी विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.
वह एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक स्कूटी के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं.
दर्शक पूजा और रितिक रोशन की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. देखना ये है कि इन दोनों की जोड़ी दर्शकों के दिल में उतरती है या नहीं.
समंदर किनारे मस्ती के मूड में दिख रहीं है पूजा.
पूजा की इन्हीं अदाओं को आप जल्द ही हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर देखेंगे.
पूजा सफेद रंग के इस शार्ट ड्रेस में क्यूट लग रही हैं.
पूजा की इन्हीं खूबसूरत अदाओं से प्रभावित होकर आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन किया है.
हॉट पैंट में आइने के समाने अपना हुस्न निहारती पूजा हेगड़े.
विक्ट्री साइन दिखाती पूजा बॉलीवुड में इंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पर्सनल लाइफ में पूजा बहुत ही मस्ती करने वाली लड़की मालूम पड़ती हैं.
फुर्सत के लम्हों में फिल्म अभिनेत्री और अपनी मेंटर सुष्मिता सेन के साथ पूजा हेगड़े.
क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ पूजा हेगड़े.