scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ

फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 1/7
रितिक रोशन की एक्स वाइफ राकेश रोशन के साथ बांद्रा में नजर आईं.
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 2/7
सुजैन ने व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी और ब्लैक कलर का स्लिंग बैग लिया हुआ था.
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 3/7
तलाक के बाद भी रितिक रोशन और सुजैन खान कई बार एक साथ दिखाई देते हैं. इस बार वो रितिक के पिता राकेश रोशन के साथ भी नजर आईं.
Advertisement
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 4/7
सुजैन का यूं परिवार से मिलना रिश्तों में कुछ मिठास ला सकता है.
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 5/7
जब बात होती है बच्चों की दोनों इस बात का खूब ख्याल रखते हैं कि बच्चों को वो माता-पिता दोनों का प्यार दें. आए दिन रितिक बच्चों रिदान और रेहान को हॉलिडे पर ले जाते हैं, रितिक-सुजैन मिलकर बच्चों के जन्मदिन को भी मनाते हैं.
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 6/7
रितिक के साथ वहां उनके दोनों बेटे भी मौजूद थे.
फिर नजर आए रितिक-सुजैन और बच्चे, राकेश रोशन भी थे साथ
  • 7/7
रितिक ने अपने पापा राकेश रोशन के साथ पोज दिए.

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement
Advertisement