रितिक रोशन हाल में फिल्म 'एक्स-मैन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट' की स्क्रीनिंग के मौके पर नजर आए. उनके साथ उनके दोनों बेटों ने भी फिल्म देखी.
कुछ महीने पहले रितिक रोशन शादी के 13 साल बाद अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गए थे.
फिल्म देखने के बाद सो गए जूनियर रोशन.
इन तस्वीरों से साफ है कि रितिक अपने और सुजैन के बीच आई दूरियों का प्रभाव बच्चों की लाइफ पर नहीं पड़ने देते.
फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सोनाली बेंद्रे भी पहुंचीं.
एक्ट्रेस गायत्री भी यहां अपने बच्चों संग दिखाई दीं. गायत्री ने शाहरुख खान के साथ स्वदेश फिल्म में काम किया था.