रितिक रोशन बीते दिनों बेशक कंगना रनोट के साथ रिलेशनशिप से जुड़े विवादों में घिरे रहे, लेकिन 27 सितंबर को वह शहीद भगत सिंह को याद करते नजर आए.
रितिक रोशन अपने पिता और जाने-माने फिल्मकार राकेश रोशन के साथ मुंबई के भैड़ास ऑडिटोरियम में पहुंचे. यहां शहीद भगत सिंह सेवा दल की ओर से भगत सिंह की 110वीं जयंती के मौके पर बसंची चोला कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
रितिक ने यहां शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा देश भर में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की तारीफ की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में वह भी इसमें अपना पूरा सहयोग देंगे.
बता दें कि शहीद भगत सिंह सेवा दल बीते 21 साल से देश भर में ब्लड डोनेशन, एंबुलेंस सर्विस, प्राकृतिक आपदा कैंप जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है.
इस मौके पर राकेश रोशन से शहीद भगत सिंह के वैक्स स्टैचू से भी परदा उठाया.
रितिक रोशन आने वाले समय में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में उनका रोल करते नजर आएंगे. इसके अलावा साल 2018 में उनकी सुपरहीरो फिल्म कृष 2018 भी रिलीज हो सकती है.