रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' का खिताब राउरकेला की राजस्मिता कर ने अपने नाम किया. तस्वीर में ग्रैंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती राजस्मिता को सुनहरी तकदीर की टोपी देते हुए.
राजस्मिता को मिथुन चक्रवर्ती ने 'डांस इंडिया डांस' का ताज पहनाया.
'डांस इंडिया डांस सीजन 3' का खिताब जीतने वाली राजस्मिता कर ने नई मारुति अर्टिगा कार जीती.
डांस रियालिटी शो के तीसरे सीजन की विजेता राजस्मिता कर अपने मेंटर और शो की जज गीता कपूर के साथ फोटो खिंचवाती हुईं.
डांस रियालिटी शो के तीसरे सीजन की विजेता राजस्मिता कर अपने मेंटर और शो की जज गीता कपूर के साथ फोटो खिंचवाती हुईं.
ग्रैंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती शो के विजेता राजस्मिता कर और प्रदीप गुरंग के साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए.
शो के ग्रांड फिनाले के दौरान कैमरे के लिए पोज करते हुए पांचों फाइनलिस्ट. (मोहिना सिंह, राजस्मिता कर, प्रदीप गुरंग, सनम जोहर और राघव जुयाल)
'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के ग्रांड फिनाले शो का हिस्सा बने अभिनेता अनिल कपूर. अनिल शो में अपनी फिल्म 'तेज' के प्रमोशन के सिलसिले में मौजूद थे.
'डांस इंडिया डांस' के दूसरे सीजन की विजेता शक्ति मोहन भी तीसरे सीजन के ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ग्रांड फिनाले में राजस्मिता कर ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया.
मास्टर टेरेंस लुइस ने ग्रांड फिनाले के मौके पर जानदार परफॉर्मेंस दिया.
'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के ग्रांड फिनाले शो के दौरान कैमरे लिए पोज करते हुए मिथुन चक्रवर्ती.
मास्टर गीता कपूर ने दिल जीतने वाला परफॉर्मेंस दिया.
अपने फ्री स्टाइल डांसिंग एक्ट के बूते प्रदीप गुरुंग ने सबका दिल जीत लिया.
प्रदीप के लटके-झटकों को देखकर स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक स्तब्ध रह गया.
राघव जुयाल ऊर्फ क्रॉकरोक्स ने भी ग्रांड फिनाले के मौके पर स्टेज पर धूम मचा दी.
डांस रियालिटी शो के ग्रांड फिनाले में राघव जुयाल ऊर्फ क्रॉकरोक्स के स्लो मो डांस का भी जलवा रहा.
ग्रांड फिनाले के दौरान स्टेज पर मिथुन चक्रवर्ती और गीता कपूर.
फिल्म 'डॉन-2' के गाने 'जरा दिल को थाम लो' पर शानदार डांस प्रस्तुत करते हुए रेमो डिसुजा.