scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...

हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 1/10
सलमान खान और माधुरी दीक्षि‍त की हम आपके हैं कौन को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं. कहानी, अभ‍िनय और संगीत... हर लिहाज से इस फिल्म को दर्शकोंं ने पसंद किया था.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 2/10
यूं तो हम आपके हैं कौन के दीदी तेरा देवर दीवाना वाले गाने को खासतौर पर खूब पसंद किया गया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म का ये गाना दरअसल नुसरत फतेह अली खां  के गाने सारे ददबियां की धुन से प्रेरित था.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 3/10
दीदी तेरा दीवाना गाने को बॉलीवुड के सबसे लंबे गानों में भी गिना जाता है.
Advertisement
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 4/10
वहीं बताया जाता है कि माधुरी दीक्षि‍त को इस फिल्म के लिए
2,75, 53,5729  फीस दी गई थी. इससे माधुरी उस दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. फेमस पेंटर एम एफ हुसैन ने माधुरी दी‍क्षित के लिए इस फिल्म को 85 बार देखा था.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 5/10
इस फिल्म को ऊटी की खूबसूरत लोकेशंस में शूट किया गया था. इस फिल्म में टफी को भी खूब पसंद किया गया था.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 6/10
हम आपके हैं कौन पर बेस्ड एक इंग्लिश प्ले भी तैयार किया गया था. इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 7/10
फिल्म ने उस समय एक बिलयिन की कमाई की थी जो 90 के दशक को देखते हुए बहुत ज्यादा है.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 8/10
वहीं हम आपके हैं कौन और दिलवाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे के लिए कहा जाता है कि इनके चलते थि‍एटर्स में फिल्म देखने वालों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई थी्
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 9/10
इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग तत्कालीन राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा के लिए भी रखी गई थी.
Advertisement
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
  • 10/10
हम आपके हैं कौन दरअसल राजश्री बैनर की ही दूसरी फिल्म नदिया के पार का रीमेक है. और जब सूरज बड़जात्या ने हम आपके हैं कौन पर काम करना शुरू किया था, उस समय उनकी उम्र 24 साल थी.
Advertisement
Advertisement