गैंग्स ऑफ वासेपुर वाली मोहसिना यानी हुमा कुरैशी ने अपनी शर्तों पर बॉलीवुड में अपनी पहचान गढ़ी है. हुमा ने करियर की शुरुआत में जिस तरह का रिस्क लिया, बहुत सारे नवोदित अभिनेता इस तरह के रिस्क नहीं लेते. हालांकि हुमा को अपने फुल साइज फिगर के लिए बॉलीवुड में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सबके बावजूद बॉलीवुड की इस 'वुमनिया' ने लंबा सफर तय किया है.
जीरो फिगर को लेकर हुमा कुरैशी का रुख बेबाक है. उन्होंने इस ट्रेंड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और अपने कर्वी फिगर पर नाज फरमाया.
हुमा अपने फिगर को लेकर कॉन्फिडेंट हैं और आलोचकों की बातों पर कान नहीं देती. साथ ही वह अपने लुक, कपड़ों और बालों के साथ प्रयोग करती रहती हैं.
ऑफ बीट फिल्मों की इस 'वुमनिया' ने कमर्शियल फिल्मों का स्वाद लिया है. थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हुमा.
25 साल की हुमा ने पूरे नाज के साथ एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है. हुमा ने इस फोटोशूट के जरिए उन अभिनेत्रियों को प्रभावी संदेश दिया है जो परफेक्ट बॉडी शेप में रहना पसंद करती हैं.
हुमा कहती हैं, 'कर्वी होने के बावजूद मुझे खुद पर विश्वास रहा है. ऐसा तब होता है जब आप खुद को उसी रूप में स्वीकार करते हैं, जैसा आप हों.' हुमा ने कहा, 'मुझे ऐसा कोई शख्स नहीं मिला, जिसने कहा हो कि मेरी फिगर आकर्षक नहीं है.'
शुरुआत में हुमा अपनी मोटाई को पारंपरिक कपड़ों के सहारे छुपाने की कोशिश करती थी. लेकिन अब वो आधुनिक कपड़ों में खूब नजर आती हैं.
एक कार्यक्रम के दौरान ब्लैक स्कर्ट और टी-शर्ट में हुमा कुरैशी.
हुमा आजकल फिल्म 'बदलापुर' में काम कर रही हैं, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.