scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर

बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 1/9
गैंग्स ऑफ वासेपुर वाली मोहसिना यानी हुमा कुरैशी ने अपनी शर्तों पर बॉलीवुड में अपनी पहचान गढ़ी है. हुमा ने करियर की शुरुआत में जिस तरह का रिस्क लिया, बहुत सारे नवोदित अभिनेता इस तरह के रिस्क नहीं लेते. हालांकि हुमा को अपने फुल साइज फिगर के लिए बॉलीवुड में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सबके बावजूद बॉलीवुड की इस 'वुमनिया' ने लंबा सफर तय किया है.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 2/9
जीरो फिगर को लेकर हुमा कुरैशी का रुख बेबाक है. उन्होंने इस ट्रेंड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और अपने कर्वी फिगर पर नाज फरमाया.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 3/9
हुमा अपने फिगर को लेकर कॉन्फिडेंट हैं और आलोचकों की बातों पर कान नहीं देती. साथ ही वह अपने लुक, कपड़ों और बालों के साथ प्रयोग करती रहती हैं.
Advertisement
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 4/9
ऑफ बीट फिल्मों की इस 'वुमनिया' ने कमर्शियल फिल्मों का स्वाद लिया है. थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हुमा.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 5/9
25 साल की हुमा ने पूरे नाज के साथ एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है. हुमा ने इस फोटोशूट के जरिए उन अभिनेत्रियों को प्रभावी संदेश दिया है जो परफेक्ट बॉडी शेप में रहना पसंद करती हैं.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 6/9
हुमा कहती हैं, 'कर्वी होने के बावजूद मुझे खुद पर विश्वास रहा है. ऐसा तब होता है जब आप खुद को उसी रूप में स्वीकार करते हैं, जैसा आप हों.' हुमा ने कहा, 'मुझे ऐसा कोई शख्स नहीं मिला, जिसने कहा हो कि मेरी फिगर आकर्षक नहीं है.'
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 7/9
शुरुआत में हुमा अपनी मोटाई को पारंपरिक कपड़ों के सहारे छुपाने की कोशिश करती थी. लेकिन अब वो आधुनिक कपड़ों में खूब नजर आती हैं.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 8/9
एक कार्यक्रम के दौरान ब्लैक स्कर्ट और टी-शर्ट में हुमा कुरैशी.
बॉलीवुड की 'वुमनिया' हुमा कुरैशी का रिस्की सफर
  • 9/9
हुमा आजकल फिल्म 'बदलापुर' में काम कर रही हैं, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement