'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अभिनय कर चुकी हुमा कुरैशी अब और ज्यादा 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल' नजर आएंगी.
हुमा कुरैशी ने एफएचएम मैग्जीन के लिए सेक्सी तस्वीरें खिंचवाई हैं.
हुमा कुरैशी ने फोटो खिंचवाने के लिए बहुत ही कम मेकअप किया है.
फोटो में हुमा की देह का उभार साफ नजर आ रहा है.
हुमा जल्द ही फिल्म 'Luv Shuv Tey Chicken Khurana' और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'Ek Thi Daayan' में नजर आएंगी.
समझा जा रहा है कि इस बोल्ड फोटोशूट के बाद अब कई और फिल्मकार इस हसीना को अपनी फिल्म में लेना चाहेंगे.