scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात

हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 1/7
इस साल मार्च में खबरें आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को डेट कर रही हैं . हालांकि रिलेशनशिप को लेकर दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया था. हाल ही में मुदस्सर अजीज का बर्थडे था. इस खास मौके पर हुमा ने न सिर्फ अपने प्यार को स्वीकार किया बल्कि उनके लिए एक रोमांटिक नोट भी लिखा है.
हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 2/7
हुमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुदस्सर की कई तस्वीरों के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है. इसके साथ उन्होंने बहुत प्यार मैसेज लिखा.

(फोटो में डायरेक्टर मुदस्सर अजीज)
हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 3/7
हुमा ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह मुदस्सर पर बहुत गर्व करती हैं. वह उनके हर सपने के पूरे होने के लिए दिल से कामना करती है और उनके लिए वह अपना प्यार भेज रही हैं.

(फोटो में डायरेक्टर मुदस्सर अजीज)

Advertisement
हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 4/7
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मुझे आपके द्वारा किए गए हर काम और आप पर गर्व है. मैं तहे दिल से प्रार्थाना करती हूं कि आपके सभी सपने पूरे हो. जन्मदिन मुबारक हो बाबा मुदस्सर. सात समंदर पार से प्यार भेज रही हूं. हमेशा खुश रहो. आपको जितना पता है उससे ज्यादा प्यार मैं आपको करती हूं. ''

(फोटो में डायरेक्टर मुदस्सर अजीज)
हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 5/7
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों  फिल्म पति पत्नी और वो फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.  इसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे  और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं.


हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 6/7
हुमा कुरैशी पिछली बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लीला में नजर आई थीं.  इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इन दिनों वह यूएस में अपनी हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ द डेड की शूटिंग में बिजी हैं.
हुमा ने मुदस्सर अजीज के लिए सात समंदर पार से भेजा प्यार, कही ये बात
  • 7/7
(फोटो: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement