तमन्ना भाटिया ने 'हमशकल्स' की कामयाबी के बाद अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची, हालांकि सैफ अली खान और बिपाशा बसु इस पार्टी में नजर नहीं आए. रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे. गौरतलब है कि जेनेलिया प्रेगनेंट हैं.
जेनेलिया, रितेश और फिल्ममेकर साजिद ने साथ में पोज दिया.
लगता है तमन्ना को अपने पेट से बहुत प्यार है. पार्टी के दौरान वो ज्यादातर मौकों पर तमन्ना की गोद में ही नजर आया.
भले ही साजिद खान की फिल्म हमशकल्स को अच्छे रिव्यू न मिले हों लेकिन फिर भी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
फिल्म में इशा गुप्ता भी नजर आई हैं. कुछ इस अंदाज में पार्टी करने पहुंची ये एक्ट्रेस.