scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी

'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी
  • 1/5
तमन्ना भाटिया ने 'हमशकल्स' की कामयाबी के बाद अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची, हालांकि सैफ अली खान और बिपाशा बसु इस पार्टी में नजर नहीं आए. रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे. गौरतलब है कि जेनेलिया प्रेगनेंट हैं.
'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी
  • 2/5
जेनेलिया, रितेश और फिल्ममेकर साजिद ने साथ में पोज दिया.
'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी
  • 3/5
लगता है तमन्ना को अपने पेट से बहुत प्यार है. पार्टी के दौरान वो ज्यादातर मौकों पर तमन्ना की गोद में ही नजर आया.
Advertisement
'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी
  • 4/5
भले ही साजिद खान की फिल्म हमशकल्स को अच्छे रिव्यू न मिले हों लेकिन फिर भी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
'प्रेगनेंट' जेनेलिया की 'हमशकल्स' टीम के साथ पार्टी
  • 5/5
फिल्म में इशा गुप्ता भी नजर आई हैं. कुछ इस अंदाज में पार्टी करने पहुंची ये एक्ट्रेस.
Advertisement
Advertisement