बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल एवलिन शर्मा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'इश्केदारियां' के प्रमोशन के दौरान
कहा कि वह बिकिनी गर्ल नहीं हैं लेकिन अब तक एवलिन जितनी भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं हैं उनमें उनका बिकिनी या बोल्ड अवतार ही देखने को मिला. इस बोल्ड एक्ट्रेस की गैलरी कलेक्शन से पेश हैं उनके कुछ बिकिनी लुक.
2006 में ब्रिटिश फिल्म 'टर्न लेफ्ट' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एवलिन जर्मन- इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
एवलिन ने बॉलीवुड में फिल्म 'सिडनी विद लव' से कदम रखा. एवलिन जानी मानी साउथ एक्ट्रेस माधवी की बेटी हैं.
फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' में एवलिन रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ भी नजर आईं.
इसके अलावा बीच पर बिकिनी पहनकर एवलिन ने यो यो हनी सिंह के हिट सॉन्ग 'आज ब्लू है पानी पानी' पर भी ठुमके लगाए.
एवलिन इस साल मई में रिलीज होने जा रही सनी लियोन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा' में ही नजर आएंगी.
अब तक फिल्मों में छोटे मोटे रोल में नजर आने वाली एवलिन जल्द ही फिल्म 'इश्केदारियां' में लीड रोल में दिखेंगी.
फिल्म 'इश्केदारियां' में एवलिन बिकिनी में नही बल्कि सिंपल लड़की लवलीन का किरदार अदा कर रही हैं.
फिल्मों के अलावा एवलिन टीवी पर भी एक्टिव रही हैं. एवलिन ट्रेवल शो 'लाइफ में एक बार' का भी हिस्सा रही हैं.
यूके के कई कॉस्मैटिक ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी एवलिन इंडियन लॉन्जरी ब्रांड 'बॉडी केयर' की ब्रांड एंबेसेडर हैं.