scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर

दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 1/8
भारत की राजधानी दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात आईएएस अभिषेक सिंह बहुत जल्द एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. रियल लाइफ के अफसर अब रील की दुनिया में भी एक्टिंग का पंच लगाने को तैयार हैं.

अभ‍िषेक सिंह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. किताबों में रुचि रखने वाले, अंतर्मुखी स्वभाव के अभ‍िषेक सिंह के लिए एक्ट‍िंग बिल्कुल नया अनुभव है. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने रील लाइफ के इस कनेक्शन पर चर्चा की.

दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 2/8
सवाल :- एक्टिंग का विचार कैसे आया आपके दिमाग में?

जवाब :- मैंने कभी भी नहीं सोचा था की मैं कभी एक्टिंग करूंगा, लेकिन जब मौका सामने आया तो मैंने सोचा की आगे बढ़कर देखते हैं कैसा अनुभव रहता है. हर एक क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलता है, उसमें भी बहुत कुछ नया और रोमांचक सीखने को मिलेगा, और फिर कदम बढ़ा दिए. 
 
दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 3/8
सवाल :- एक आईएएस ऑफिसर बनने के बाद समाज में एक छाप बनी होगी आपकी, तो क्या फिल्मों में और वेब सीरीज में भी आप इसी तरह के ही रोल्स करेंगे?

जवाब :- अभी मैंने अपनी छवि को लेकर ज्यादा नहीं सोचा है. लेकिन मुझे ऐसे किरदार पसंद है जो दर्शकों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ सके व समाज को एक अच्छा सन्देश दे. दिल्ली क्राइम 2  में रोल भी कुछ इसी तरह का होगा जो एक सोशल मैसेज भी देगा.

Advertisement
दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 4/8
सवाल :- आपको दिल्ली क्राइम 2 में काम करने का मौका कैसे  मिला ?

जवाब :- कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ाजी मेरे दिल्ली के पुराने मित्र हैं. एक बार मैं सरकारी काम से मुंबई गया था और उनसे मिलने उनके ऑफिस चला गया. वहां दिल्ली क्राइम 2 की टीम आयी हुई थी. उन लोगों को दिल्ली प्रशासन के बारे में जानकारी चाहिए थी तो मुकेशजी ने उन्हें मुझसे मिलाया. मैंने उनको दिल्ली पुलिस एवं प्रशासन से जुड़ी कई बातें बतायी. मीट‍िंग खत्म होने पर उनमें से एक ने मुझसे एक्ट‍िंग करने के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि हमें अपनी वेब सीरीज में एक नौजवान आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाने वाला चाहिए, अगर आप खुद ही यह रोल कर दें तो किरदार एकदम रियल लगेगा. मेरे लिए यह एकदम नयी दुनिया थी.  मैंने सोचा हां कर देते हैं, कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, और मैंने हामी भर दी.  

दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 5/8
सवाल :- क्या आपको लगता ही क‍ि आप ड्यूटी और शूटिंग दोनों के बीच वक्त निकाल पाएंगे?

जवाब :- फिलहाल तो जितना वक्त ड्यूटी से निकाल पाऊंगा उतना ही एक्टिंग को दे पाऊंगा, क्योंकी मेरे लिए सर्वप्रथम मेरा काम है जो देश की सेवा में मैं हमेशा करते रहना चाहता हूं.

सवाल :- एक आईएएस अफसर होने के नाते आप इस महामारी से लोगों को हो रहे नुकसान से कैसे डील कर रहे हैं?

जवाब- सरकार द्वार जो भी दायित्व मुझे दिए गए हैं मैं उनका पूरी तरह निर्वहन कर रहा हूं. साथ ही व्यक्तिगत तौर पर में जितना ज़्यादा हो सके लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. नेटफ्लिक्स और मैंने मिलकर अपनी दिल्ली क्राइम की टीम के डेली वेजर्स की सैलरी का इंतज़ाम किया है क्योंकि लॉकडाउन के समय शूटिंग न होने से वे सबसे ज़्यादा प्रभावित थे. 

दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 6/8
अभ‍िषेक सिंह ने बताया कि दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के बारे में उन्होंने सुना था लेक‍िन इसे कभी देखा नहीं. अभ‍िषेक ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म ' चार पंद्रह' में भी काम किया है. इसने कई अवार्ड्स जीते और डिज्नी हॉटस्टार पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा अभ‍िषेक की बात कुछ प्रतिष्ठित फिल्मकारों से सोशल रेलेवंस विषय पर बात चल रही है.



दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 7/8
भव‍िष्य में एक्ट‍िंग को जारी रखने के सवाल पर अभ‍िषेक सिंह ने ये जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'मैं मानता हूं क‍ि एक्टिंग व सिनेमा ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आप एक साथ कई लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. यदि हम एक दूरदर्शी सोच के साथ फिल्म बनाये जैसे की पैडमैन या तारे ज़मीन पर तो आप समाज की मुद्दों को उभारकर एक स्वस्थ चर्चा का विषय बनाते हैं जिससे क‍ि समाज की कई हानिकारक धारणाएं एवं कुरीतियां दूर होती है. सरकारें भी यही करने की कोशिश करती है. यदि मुझे इस तरह की समाजिक विषय पर बन रही फिल्म्स में आगे मौका मिलेगा तो मैं ज़रूर करना चाहूंगा. 
दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभ‍िषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्ट‍िंग का ऑफर
  • 8/8
आईएएस अफसर ने इस कठ‍िन समय में लोगों को एक दूसरे का साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा- 'इस समय जितना हो सके प्रेम से रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, खान-पान अच्छा रखें एवं मानसिक रूप से खुश रहें. इस बात का स्मरण रखें क‍ि हम सब एक साथ रहेंगे तभी इस परिस्थिति से बाहर निकलेंगे, कोई अकेला नहीं निकल सकता.  इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है संगठित रहना'
Advertisement
Advertisement