scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां

टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 1/10
टीवी की दुनिया काफी अजब है. यहां हर महीने नए शोज आते हैं लेकिन जो दर्शकों के मन में जगह बना लें वो दशकों तक सभी को याद रहता हैं.

सालों बाद रामायण ने दर्शकों की मांग पर दोबारा दस्तक दी है. ऐसे में और भी बहुत से 90s और शुरुआती 2000s के सीरियल हैं, जिन्हें आज भी हम दोबारा देखना चाहते हैं.

अब ये सीरियल टीवी पर आएंगे या नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन्हें ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 2/10
मालगुड़ी डेज

ये शो बहुत लोगों की पसंद रहा है. इसके मजेदार एपिसोड आज भी देखे जाएं तो आपको उतना ही मजा आएगा जितना उस समय आया करता था. मालगुड़ी डेज को आप एमजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 3/10
फौजी
यूं तो शाहरुख खान के शो फौजी के वापस आने के बारे में बात हो रही है. लेकिन तब तक आप इसे एमजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. यंग शाहरुख ने इंडस्ट्री में कैसे शुरुआत की ये शो देखकर जान जाएंगे आप.
Advertisement
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 4/10
जबान संभाल के

पंकज कपूर का ये शो अपने समय में काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो में उनके साथ शोभा खोटे और टॉम आल्टर संग अन्य सितारे थे. ये शो एमजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 5/10
हिप हिप हुर्रे

करण वाही टीवी के हैंडसम हंक होने से पहले चॉकलेट बॉय हुआ करते थे. उनका ये सीरियल सभी का फेवरेट था. आप इस शो को Zee5 पर देख सकते हैं.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 6/10
ऑफिस ऑफिस

आखिर कौन मुसद्दी लाल और उनकी रोज की दिक्कतों को भूल सकता है. पंकज कपूर के इस शो में कई बढ़िया एक्टर्स ने मजेदार किरदार निभाए थे. अगर आप चाहें तो इस शो को SONY LIV पर देख सकते हैं.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 7/10
शरारत

जिया और उसकी नानी की कहानी हम सभी को आज भी याद है. जिया के जादू का गड़बड़ हो जाना और नानी का सबको बुद्धू बनना दर्शकों को खूब पसंद था. आप इस शो को हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 8/10
शक्तिमान

भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान यूं तो दूरदर्शन पर वापसी कर चुका है. लेकिन अगर आपके पास टीवी नहीं है तो आप इसको एमजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. गंगाधर और शक्तिमान की कहानी आप वहां देख सकते हैं.
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 9/10
शाका लाका बूम बूम

संजू और उसकी मैजिक पेंसिल की बात ही कुछ और थी. हम सभी को अपनी जिंदगी में एक मैजिक पेंसिल चाहिए थी. सच कहें तो आज भी चाहिए. खैर पेंसिल मिले ना मिले आपको शाका लाका बूम बूम सीरियल हॉटस्टार पर जरूर मिल जाएगा.
Advertisement
टीवी के बिना भी देख सकते हैं 90s के ये सीरियल, जानिए कहां
  • 10/10
दिल मिल गये

करण सिंह ग्रोवर और शिल्पा आनंद का ये शो बहुत फेमस हुआ था. बाद में इसमें जेंनिफर विंगेट की एंट्री हुई थी और ये शो दर्शकों के दिलों में छाप गया. अब दिल मिल गए टीवी पर आए ना आए आप इसे हॉटस्टार पर जरूर देख सकते हैं.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement