गर्लफ्रैंड को पटाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप उसे अक्सर सूट-बूट में ही दिखें और घुमाने के लिए लेकर जाएं. कभी फंकी लुक में उसके सामने जाइए, आप पर फिदा हो जाएगी.
लैदर को अपने वार्डरॉब में शामिल करें क्योंकि यह कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होता.
इस तरह की एक जैकेट से आप हर लड़की के सपनों के राजकुमार की तरह सज सकते हैं.
बिना कपड़ों के अच्छा तो लगता है, लेकिन ड्रेस अच्छी हो तो उसे उतारने की जरूरत क्या है.
एक इकलौती शर्ट आपको पांच अलग-अलग तरह के लुक दे सकती है. बस कभी उसे अलग-अलग तरह से पहन कर तो देखें.
इस तरह जैकेट में आप जेम्स बॉन्ड को भी स्टाइल के मामले में पछाड़ सकते हैं.
इस तरह की फैडोरा हैट लड़कियों को खास पसंद आती है और आपके स्टाइल को और निखार कर लाती है.
इस तरह की कुर्ता शर्ट आपके स्टाइल को गर्लफ्रैंड के सामने और भी निखार कर लाएगी.
कपड़ों के बारे में हमेशा अपने गर्लफ्रैंड की सुनें, क्योंकि उन्हें स्टाइल के बारे में अच्छी जानकारी होती है.
अपने लवर से बातें करते रहे, ताकि संबंधों में मधुरता बनी रहे.
इससे पहले की गर्लफ्रैंड कहे आप अपने जूतों का स्टाइल खुद ही अच्छा चुन लें.
स्टाइलिश गोगल्स से भी आप अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रैस कर सकते हैं.
एक अच्छी गर्लफ्रैंड चाहते हैं तो जूतों का भी खास ख्याल रखें. वो आपके लिए आरामदायक होने के साथ ही दिखने में भी स्टाइलिश होने चाहिए.
इस तरह की लाइट जैकेट में आप जब अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने जाएंगे तो गजब ढ़ा देंगे.
ऐसी ब्लू जीन्स आप पर बड़ी ही सुंदर लगेगी. लेकिन उसे अपनी गर्लफ्रैंड से बचाकर रखना.