मकाऊ में हो रहे आईफा समारोह-2013 के तीसरे दिन बॉलीवुड सितारों ने ग्रीन कार्पेट पर अपने अपने अंदाज में उपस्थिति दर्ज कराई. ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर डालें एक नजर...
आईफा समारोह-2013 के तीसरे दिन ग्रीन कार्पेट पर परिणीति चोपड़ा.
अपने परिवार के साथ परिणीति चोपड़ा.
एवलीन शर्मा भी ग्रीन कार्पेट पर नजर आई.
आईफा समारोह-2013 के तीसरे दिन ग्रीन कार्पेट पर दीपिका पादुकोण का जलवा देखने लायक था.
आईफा समारोह-2013 के तीसरे दिन फोटोग्राफरों को पोज देती दीपिका पादुकोण.
शाहिद कपूर भी अपने खास अंदाज में ग्रीन कार्पेट पर पहुंचे.
अपने परिवार के साथ सोनू निगम.
फोटोग्राफरों को पोज देते बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख.
सोफी चौधरी भी आईफा समारोह-2013 के तीसरे दिन ग्रीन कार्पेट पर नजर आई.
मिनीषा लांबा के फैशन सेंस का तो हर कोई कायल हो गया.
अरविंद और अनिरुद्ध के साथ फोटो खिंचवाती मिनीषा लांबा.
फोटोग्राफरों को अपनी बैकलेस ड्रेस में पोज देती मिनीषा लांबा.
फिलहाल फिल्मों से दूर चल रहे आफताब शिवदसानी भी मकाऊ पहुंचे.
गौहर खान मस्टर्ड कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आईं.
फिल्ममेकर अनुराग बसु भी मकाऊ में मस्ती करते नजर आए.
बॉलीवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत की.
अभिषेक बच्चन पिंक कोट में नजर आए.
श्रीदेवी ने प्रभुदेवा के साथ पोज दिया.
सोफी चौधरी अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं.
राजीव कपूर ने भी आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत की.
जैकलीन फर्नांडिस ने रेड ड्रेस में जमकर पोज दिए.
कॉस्ट्यूम डिजायनर और अभिनेत्री डॉली अहलूवालिया ने भी आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत की. डॉली फिल्म 'विकी डोनर' और 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आ चुकी है.
कमल हासन भी अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए मकाऊ पहुंचे.
हुमा कुरैशी अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं.
आयुष्मान खुराना भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे.
अनुपम खेर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
माधुरी दीक्षित इस दौरान गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
जैकलीन फर्नांडिस ने रेड ड्रेस में खूब पोज दिए.
जैकलीन ने नील नितिन मुकेश के साथ पोज दिया.
लीजा हेडन भी पहुंची मकाऊ.
लीजा हेडन ने अपना बैकलेस गाउन भी फ्लॉन्ट किया.
सोनू निगम भी इस इवेंट में पहुंचे.
श्रीदेवी इस गाउन में काफी एलिगेंट नजर आईं.
श्रीदेवी और बोनी कपूर अपने परिवार के साथ पहुंचे.
अभिषेक बच्चन भी इस इवेंट में शिरकत करते नजर आए.
बोमन ईरानी वीर दास ने शो को होस्ट किया था.
हुसैन अपनी पत्नी टीना के साथ पोज देते हुए.
हुसैन भी मकाऊ में मस्ती करते नजर आए.