3 दिन तक चलने वाले 2015 के आइफा अवॉर्ड्स का बिगुल मलेशिया में बज चुका है. राजधानी कुआलालम्पुर में बॉलीवुड के तमाम सितारों का जमावड़ा शुरू हो गया है. अनामिका खन्ना के आउटफिट में सोनाक्षी सिन्हा अपने जलवे बिखेरती दिखीं.
श्रद्धा कपूर, जो जल्दी ही एबीसीडी-2 में दिखेंगी, ने मौके पर पहुंचकर बेहतरीन पोज दिए.
कुछ ही समय पहले मां बनी जेनेलिया ने भी अपने पति रितेश देशमुख के साथ ग्रीन कार्पेट पर एक मॉडर्न पर्पल गाउन पहने एंट्री मारी.
अपने ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा धूपिया सबसे अलग ही नजर आ रही थीं.
लीसा हेडन, जिनके काम को 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' में काफी सराहा गया, ने आइफा रॉक्स में अपनी परफॉरमेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
स्टेज पर लॉरेन गॉटलीन ने भी अपनी परफॉरमेंस से आग लगा दी.
'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे सुपरहिट गानों की मालिक कनिका कपूर ने भी आइफा में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस दी.
दिया मिर्जा भी अपने पति साहिल संघा के साथ आइफा ग्रीन कार्पेट पर नजर आई.
बिपाशा बासु ने भी अपने पसंदीदा सब्यसाची आउटफिट में ग्रीन कार्पेट पर एंट्री मारी.
स्टेज पर प्रोग्राम होस्ट करने की जिम्मेदारी संभाली आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा ने.
अपने सेक्सी लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस से अदिति राव हैदरी ने भी खूब तालियां बटोरीं.
अदिति राव हैदरी भी ऐसे लुक में थीं कि लोगों की उनसे नजरें ही नहीं हट रही थीं.