scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा

IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 1/7
न्यूयॉर्क में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2017 में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शि‍रकत की. आईफा के पहले दिन की बात करें तो यह शो सलमान और कटरीना के नाम रहा. तस्वीरें हैरान करने वालीं थी क्योंकि उम्मीद थी कि सलमान बाकि इवेंट्स और पार्टीज की तरह यहां भी यूलिया के साथ नजर आएंगे. लेकिन हुआ कुछ और ही.
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 2/7
दरअसल कटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद लगातार यही खबरें आ रही हैं कि सलमान की जिंदगी में अब यूलिया वांतूर की एंट्री हो चुकी है. क्योंकि सलमान का अमूमन हर इवेंट पर यूलिया के साथ एंट्री करना उनके रिलेशनशि‍प पर कई सवाल उठाता आया है. लेकिन आईफा में स्टाइलिश कटरीना के अंदाज ने जैसे सलमान के दि‍लो दिमाग से यूलिया को हटा ही दिया.
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 3/7
IIFA में सलमान की कटरीना संग क‍रीबियों को देखकर यह साफ था कि कटरीना की ब्यूटी में सलमान इतना खो गए कि वह यूलिया भूल गए.
Advertisement
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 4/7
यूलिया भी सलमान के साथ हीं बाकी बॉलीवुड फ्रैंड्स के साथ व्यस्त नजर आईं.
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 5/7
यूलिया डिजाइनर संजना जोन के लिए शो स्टोपर बनीं. इस लुक में वह कटरीना को मात देती नजर आईं.
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 6/7
यूलिया ने इंस्टाग्राम पर इस बात का जिक्र भी किया वह शो स्टोपर बनकर बेहद खुश हैं. डिजाइनर संजना जोन संग यूलिया ने इस अवॉर्ड इवेंट को खूब एंजॉय किया. बता दें कि डिजाइनर संजना जोन सलमान खान के बेहद करीब हैं.
IIFA 2017: सलमान की लव लेडीज यूलिया या कटरीना में से किसका रहा जलवा
  • 7/7
खैर कटरीना और यूलिया दोनों की स्टाइल स्टेटमेंट काबिल-ए-तारीफ है.
Advertisement
Advertisement