ग्लैमर, फैशन स्टेटमेंट के लिए बी टाउन ब्यूटीज हमेशा से आइकोन रही हैं. मूवीज से लेकर पार्टी, इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल खबरों में जगह बना ही लेता है. और जब iifa जैसा खास इवेंट हो
तो सितारों के लुक्स पर और भी पैनी नजर रखी जाती है. न्यूयॉर्क में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स 2017 के इवेंट्स पर भी बॉलीवुड एक्टर्स शानदार अंदाज में नजर आए. लेकिन कुछ एक्टर्स के स्टाइल
ग्रीन कारपेट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
कटरीना कैफ से लेकर सरबजीत फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहना बंटोर चुकीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा के आइफा 2017 के स्टाइल ने
निराश किया.आईफा अवॉर्ड के लिए ऋचा का स्टाइल लुक वाकई अटपटा था.