इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. इस बार अवॉर्ड शो में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की धूम रही. लेकिन लगातार पांच हिट फिल्में देने वाली दीपिका पादुकोण को बेस्ट एंटरटेनर और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया.
मिल्खा सिंह के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा करने वाले फरहान अख्तर को 'बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल' के लिए अवॉर्ड मिला.
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड राकेश ओमप्रकाश मेहरा को मिला.
'रांझणा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले धनुष को बेस्ट डेब्यू (मेल) का अवॉर्ड दिया गया.
आशिकी 2 के गाने 'तुम ही हो..' के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर चुना गया.
'बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल' (मेल) का अवॉर्ड आदित्य रॉय कपूर को फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के लिए दिया गया.
कॉमिक रोल कैटगरी में बाजी अरशद वारसी के हाथ लगी. उन्हें 'जॉली एलएलबी' के लिए अवॉर्ड दिया गया. इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
'भाग मिल्खा भाग' के लिए डॉली अहलूवालिया को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का अवॉर्ड मिला.
इसी फिल्म के लिए प्रसून जोशी को बेस्ट स्टोरी के पुरस्कार से नवाजा गया.
फिल्म 'डी डे' के लिए ऋषि कपूर को 'बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल' का अवॉर्ड मिला.
शंकर एहसान लॉय को फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार दिया गया.
'आशिकी 2' के गीत 'सुन रहा है न तू..' के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला.
अभिनेत्री वाणी कपूर को फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड दिया गया.