न्ययॉर्क में आयोजित बॉलीवुड अवॉर्ड्स iifa में बॉलीवुड हसीनाएं हॉलीवुड एक्ट्रेस की लुक में नजर आईं. दरअसल इस अवॉर्ड इवेंट में बॉलवुड एक्ट्रेस के वॉर्डरोब में एक बात कॉमन दिखी और वो था
उनका डीम नेकलाइन स्टाइल. आलिया भट्ट से लेकर सोनाक्षी सिन्हा कई एक्ट्रेस डीप नेकलाइन ड्रेस में इठलाती नजर आईं. सोनाक्षी रेड शिमर ड्रेस में बोल्ड अंदाज में नजर आईं.
मरून फ्रंट कट नेकलाइन ड्रैस में नरगिस हॉट अंदाज में आईफा के रेड कारपेट पर नजर आईं. नरगिस का ये बोल्ड अंदाज उनकी झरहरी काया पर खूब फबा.
आईफा अवॉर्ड 2017 में बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम करने वाली दीशा पाटनी ट्यूब गाउन में कमाल दिखीं.
बॉलीवुड ब्लैक ब्यूटी बिपाशा बसु ने भी इस खास इवेंट के लिए मटैलिक रंग की डीप नेटलाइन वाली ड्रेस को ही चुना और इस डैस में वह बेहतरीन दिखीं.
आईफा अवॉर्ड 2017 में स्टाइल आइकोन का अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट इस इवेंट में स्टिफ फ्रॉक स्टाइल में क्या शानदार दिखीं. आलिया के इस स्टाइल ने सबको अट्रैक्ट किया.
एक्ट्रेस नेहा धुपिया ग्रे और व्हाइट रंग की फ्रॉक ड्रेस में स्टाइलिश नजर आईं.
Yogen Shah