13वें आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे बॉलीवुड सितारे.
'शंघाई' में अहम भूमिका निभाने वाली कलकी कोइचलीन एयरपोर्ट पर दिखीं.
अपनी फिल्म 'फरारी की सवारी' के प्रमोशन में जुटे हैं शरमन जोशी.
एयरपोर्ट पर दिखा अफताब शिवदासानी का कूल अंदाज.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने गई थीं.
13वें आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के बाद लौटीं बीते जमाने की अदाकारा जीनत अमान.
एयरपोर्ट पर आईफा समारोह की खुमारी श्रेया शरण के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.
'फैशन' फिल्म में काम करने वाले कलाकार अर्जन बाजवा भी दिखे एयरपोर्ट पर.
अपने कूल और कैजुअल अंदाज में रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर.
अपने प्रशंसकों का अभिवादन करती हुईं जोया अख्तर.
आईफा में सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीतने वाली विद्या बालन भी एयरपोर्ट पर नजर आईं.
आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे प्रतीक बब्बर.
एयरपोर्ट पर दिखी जावेद अख्तर और शबाना आजमी की जोड़ी.
एयरपोर्ट पर नजर आए निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा.
आईफा अवार्ड समारोह में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले हरिहरन भी नजर आए एयरपोर्ट पर.
इस बार के आईफा अवार्ड समारोह में युवाओं का बोलबाला रहा.
आईफा अवार्ड समारोह में कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
बॉलीवुड से जुड़ी कई नामी हस्तियां दिखी एयरपोर्ट पर.
बॉलीवुड से जुड़ी कई नामी हस्तियां दिखी एयरपोर्ट पर.
ब्लैक इज ब्यूटीफुल. इन मोहतरमा को देखकर आप भी यही कहेंगे.