scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!

अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 1/6
बादशाहो स्‍टार इलियाना डिक्रूज ने अपने अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन से शादी कर ली है. इसका खुलासा उनके इंस्‍टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्‍ट से हुआ है. हालांकि इलियाना ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट नहीं दिया ले‍किन स्‍टेटस जरूर पोस्‍ट कर दिया है. 
अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 2/6
इस पोस्‍ट में इलियाना लिखा है कि माई फेवरेट टाइम ऑफ द ईयर, फैमिली फोटो बाइ हबी. इस तस्‍वीर में इलियाना रेड ड्रेस के साथ क्र‍िसमस ट्री के पास खड़ी दिखाई दे रहीं हैं.

अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 3/6
इलियाना डिक्रूज ने इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन को किस करते फोटो शेयर की है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले थे. एंड्रूय फोटोग्राफर हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इलियाना के तस्वीरों से भरा है.

Advertisement
अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 4/6
सोशल पोस्‍ट के मुताबिक इलियाना के एंड्रूय नीबोन ने भी इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि Thank you to @ihnatko for the amazing recommendation for “Ella Wishing you a Swinging Christmas.” The sound is just.. I honestly don’t have the right words.. link to album in Bio
अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 5/6
पिछले दिनों इलियाना ने वेडिंग सीजन आने के साथ ही एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. इसमें इलियाना ने अपने लुक के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट किया गया था. इन रिफ्रेशिंग फोटोज को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर अर्जुन मार्क ने खींचा था.
अनुष्का जैसे एक्ट्रेस इलियाना ने भी की सीक्रेट वेडिंग!
  • 6/6
बता दें इ‍‍लियान ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर और प्रियंका की जोड़ी से सजी मूवी बर्फी से की थी. हाल ही में आई इलियाना की मुबारकां और बादशाहो बॉक्‍स आफिस पर हिट साबित हुईं. 

Advertisement
Advertisement