दक्षिण भारतीय सुंदरी इलेना डीक्रूज जल्द ही फिल्म 'बर्फी' में दिखायी देंगी. हार्पर्स बाजार पत्रिका के लिए इलेना डीक्रूज ने हॉट फोटोशूट करवाया.
हार्पर्स बाजार पत्रिका के लिए इलेना ने इस तरह से डिओर की ड्रेस और आम्रपाली के खूबसूरत मांगटीके के साथ भी फोटोशूट करवाया.
डीक्रूज ने फोर्ड की ड्रेस, अरमानी की जैकेट और मीनावाला का नेकलेस और रिंग पहनकर खूबसूरत फोटो खिंचावाई.
अलग-अलग डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए चुड़ी, ज्वैलरी, ड्रेस और जूतियों के साथ इस तरह निखरा डीक्रूज का रूप.
रिकार्डो टिस्की के डिजाइन किए टॉप, स्कर्ट और दास्ताने पहने हुए डीक्रूज.
टेम्पर्ली लंदन की जैकेट और ट्राउजर, आनंद काब्रा का 27,500 रुपए का कुर्ता और महेश नोतनदास का डिजाइन किया नेकलेस पहने डीक्रूज.
डिओर की टॉप और स्कर्ट व आम्रपाली के झुमके, गंजम और हाथपूल पहने डीक्रूज.
डिओर की ड्रेस, मीनावाला की रिंग और रोज की जड़ाऊ पिन धारण किए हुए डीक्रूज.
स्टेला मैक्कार्थी की करीब 1,92,000 की ड्रेस और गहना ज्वैलर्स के नेकलेस के साथ डीक्रूज.
प्रबल गुरंग की ड्रेस और आम्रपाली के मांग टीका व बाजू बंध से निखरा डीक्रूज का रूप.