मुंबई में फिल्म जन्नत-2 का संगीत लॉंच किया गया. इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं जबकि इसके निर्देशक कुणाल देशमुख हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता ने अभिनय किया है.
फिल्म जन्नत-2 का संगीत भी बेहद मधुर है.
फिल्म जन्नत की सफलता का असर जन्नत-2 पर भी जरुर दिखेगा
4 मई 2012 को फिल्म जन्नत-2 रिलीज होगी.
इमरान हाशमी फिल्म जन्नत-2 से काफी उम्मीदें हैं.
मिस इंडिया इंटरनेशनल 2007 की विजेता और किंगफिशर गर्ल ईशा गुप्ता अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म जन्नत-2 से कर रही हैं.
इमरान हाशमी के फिल्म के गाने अक्सर हिट होते हैं. इमरान हाशमी को फिल्म जन्नत-2 भी यही उम्मीद है.
निर्माता मुकेश भट्ट के मुताबिक अच्छा संगीत विशेष फिल्मस की खासियत है. इसमें पूरी टीम का योगदान होता है.
निर्माता मुकेश भट्ट को उम्मीद है कि इसके गाने फिल्म जन्नत की तरह ही हिट होंगे.
इमरान हाशमी के फिल्म के गाने अक्सर हिट होते हैं.
फिल्म जन्नत-2 के संगीत निर्देशक प्रीतम हैं.
इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता आने वाली फिल्म जन्नत-2 के संगीत लांच के मौके पर.