निर्देशक विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का शर्मा और इमरान खान. फिल्म में इमरान खान नए लुक में नजर आएंगे.
इमरान खान ने कहा कि हरियाणवी संवादों को बोल पाने में असफल रहने के बाद वह फिल्म छोड़ना चाहते थे.
विशाल भारद्वाज के कॉमेडी ड्रामा में पंकज कपूर और शबाना आजमी भी हैं.
इमरान ने कहा, ‘जब पहली बार हम पटकथा पढ़ रहे थे तब मैं हरियाणवी में संवाद नहीं कह पाया. यह कहीं से भी आसान नहीं था. मुझे लगा कि इस फिल्म में काम करना मंजूर कर मैंने गलती कर दी. मैंने सोचा मुझे फिल्म छोड़ देनी चाहिए.’
विशाल ने कहा, 'मेरी फिल्म में महिला किरदार बहुत मजबूत होते हैं.'
इमरान ने कहा, ‘मैंने विशाल भारद्वाज से कहा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा. लेकिन उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं संवाद कहने में सफल रहूंगा. जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था तब उन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया.’
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत करती फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला की टीम'.
'मटरू की बिजली का मंडोला' एक कॉमेडी फिल्म है.
अनुष्का का टैटू कमर, हाथ और गर्दन पर बना हुआ है.
विशाल की टीम को पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह कॉमेडी ड्रामा पसंद आएगा.
अपने टैटू का प्रदर्शन करती अभिनेत्री अनुष्का शर्मा.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मस्ती करते इमरान-अनुष्का.
अनुष्का के टैटू बहुत आकर्षक थे, उन्होंने अपने टैटू का खूब प्रदर्शन भी किया.
अनुष्का और इमरान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं.
अनुष्का फिल्म में बिजली नाम की तेज और मुंहफट महिला की भूमिका में नजर आएंगी.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का का खास अंदाज सबको बहुत भाया.
अनुष्का शर्मा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के बारे में बातचीत करती हुई.
अनुष्का ने कहा दोनों का ही फिल्म में अलग-अलग रूप है और यही इस फिल्म की विशेषता है.
बाइक में कॉमेडी अंदाज में पोज देते अनुष्का-इमरान.
अपने टैटू ' देखो मगर प्यार से' को दिखाती अनुष्का.
फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के ट्रेलर लांच के मौके पर इठलाती खूबसूरत अनुष्का.