बिग बॉस के हर सीजन में फैंस को फैमिली वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. कंटेस्टेंट्स का मेलोड्रामा देख दर्शकों की आंखें भी नम हो जाती हैं. अब सीजन 13 में भी फैमिली वीक शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि इस मंगलवार को फैमिली वीक का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होगा. चलिए बताते हैं कंटेस्टेंट्स से मिलने कौन-कौन आने वाला है. बता दें, बिग बॉस फैनक्लब के हवाले से ये जानकारी ली गई है.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह से मिलने के लिए उनकी भाभी कश्मीरा शाह आ सकती हैं. वे सिद्धार्थ के आरती संग की गई बदतमीजी पर काफी भड़की थीं. देखना होगा शो में आने के बाद वे सिद्धार्थ को क्या खरी खोटी सुनाती हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला की मां शो में उनसे मिलने आ सकती हैं. क्रिसमस के दिन सिद्धार्थ को उनकी मां की चिट्ठी मिली थी. जिसे पढ़कर वे काफी इमोशनल हो गए थे.
रश्मि देसाई की मां शो में एंट्री ले सकती हैं. रश्मि के भाई बिग बॉस में पहले ही आ चुके हैं. रश्मि देसाई की मां घर में आकर सिद्धार्थ के बर्ताव पर कैसे रिएक्ट करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
माहिरा शर्मा की मां बिग बॉस हाउस में अपनी बेटी से मिलने आ सकती हैं. माहिरा की मां इंटरव्यूज में सिद्धार्थ और पारस की तारीफ करते नहीं थकती हैं. माहिरा की मां शहनाज गिल की क्लास लगा सकती हैं.
शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी एक्ट्रेस से मिलने बिग बॉस में आएंगे. पराग सोशल मीडिया पर शेफाली को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के फैमिली वीक में आने के चांस हैं. आकांक्षा घर में आकर पारस और माहिरा के रिश्ते पर जरूर कमेंट करेंगी. देखना होगा कि गर्लफ्रेंड को देख पारस कैसे रिएक्ट करते हैं और आकांक्षा के आने के बाद से पारस-माहिरा के रिश्ते में क्या चेंज आता है.
शहनाज गिल के पिता शो में आ सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज गिल के पिता बिग बॉस में आकर बेटी को बूस्ट करेंगे. बता दें, वीकेंड के वार में शहनाज का इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था.
असीम रियाज के भाई उमर रियाज या उनके पिता फैमिली वीक में आ सकते हैं. उमर सोशल मीडिया पर असीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों सिद्धार्थ ने असीम के पिता को गाली दी थी. गौहर खान ने तब मेकर्स से अपील की थी कि असीम के पिता को शो में भेजा जाए. ताकि सिद्धार्थ का रिएक्शन देखने को मिले.
वहीं मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह से मिलने कौन आएगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि मधुरिमा शो से एविक्ट हो गई हैं.