सोनम कपूर की कान फेस्टिवल के रेड कारपेट पर दूसरी अपीयरेंस ने भी दिल लूट लिया. सोनम कपूर 'राल्फ एंड रुसो' के सिल्क क्रेप गाउन में बेहद शानदार नजर आईं. सोनम के गाउन पर हैंड कट फेदर्स से सजी सिल्क ओरगेंजा केप पर सबकी निगाहें जैसे ठहर सी गईं.
ज्यूरी मेंबर क्रिसटन डंस्ट 'डियोर' के गाउन में नजर आईं. इस ड्रेस के साथ मेकअप के तौर पर उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक को चुना.
एक्ट्रेस मिशा बार्टन 'होबेका स्प्रिंग 2016' के एंब्रॉयडिड गाउन में नजर आईं.
सुपरमॉडल केट मॉस 'हैलस्टन' के विंटेज ड्रेप्ड स्टाइल गाउन में ठीक ठाक नजर आईं.
कान रेड कारपेट पर ब्लैक ड्रेस के साथ रेड लिप्स और खूब सारी डायमंड ज्वैलरी को शो ऑफ करती हुईं जर्मन मॉडल टोनी गार्न.
एक्ट्रेस रोजी डी पाल्मा कान फेस्टिवल में फ्लोरल शीर एंब्रॉयडिड ड्रेस में नजर आईं.