बिना किसी ज्वेलरी के लाल रंग का लहंगा पहने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा 1950 के दशक की कोई दुल्हन लग रही थीं. यह ऑउटफिट डिजाइनर मयूर आर गिरोत्रा के डेस्टिनेशन वेडिंग कलेक्शन
में से एक था.
रिचा के इस गहरे लाल रंग के लहंगे के साथ उन्होंने बैकलेस चमकीली चोली और एक दुपट्टा भी कैरी किया था. उनका हैरस्टीले भी विंटेज लुक जैसा रहा.
प्रोग्राम के दूसरे दिन नेहा धूपिया अपनी डिजाइनर संगीता शर्मा के साथ रैम्प पर नजर आईं.
डिजाइनर मयूर आर गिरोत्रा का मानना है कि दुल्हनों को अपनी जौ-लाइन और गर्दन अच्छे से एक्सपोज करनी चाहिए. उन्हें ज्वेलरी या हैवी डेकोरेटिव आइटम्स से कवर नहीं करना चाहिए.
ऋचा के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शो में ग्लैमर ऐड किया. नेहा भी एक खूबसूरत लाल रंग के ऑउटफिट में दिखीं.