टीवी दुनिया में अपनी खास कॉमेडी के लिए जानी जाने वाली भारती सिंह आजकल अपने पति के साथ अक्सर चर्चा में रहती हैं. दोनों हर मौके पर एक साथ नजर आते हैं, एक साथ शो भी कर चुके हैं. बता दें कि भारती के पति हर्ष लिंबाचिया एक राइटर हैं.
अब सोशल मीडिया पर भारती और हर्ष की एक फोटो वायरल हो रही है. दोनों ने फोटो में मशहूर फिल्म देवदास के कैरेक्टर का गेटअप लिया है.
भारती
पारो बनी हैं वहीं हर्ष देवदास की ड्रेस में दिख रहे हैं. अगर भारती की बात
की जाए तो वे पारो के रूप में रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में काफी स्मार्ट लग रही हैं.
वहीं हर्ष धोती और कुर्ता में हैंडसम नजर आ रहे हैं.
भारती
ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, '
इंडियाज बेस्ट डांसर दे रहा है बॉलीवुड को ट्रिब्यूट, और हम बने है
पारो-देवदास.'
ये जोड़ी फिलहाल इंडियाज बेस्ट डांसर्स को होस्ट कर रही है. इस शो की जज हैं गीता कपूर, टैरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा.
इस हफ्ते डांस रियलिटी शो में बॉलीवुड को याद किया जा रहा है और इसी मौके पर भारती और हर्ष ने ये गेटअप लिया है.
बॉलीवुड
में देवदास चर्चित फिल्मों में से एक है. देवदास 1955 में आई तो उसमें
दिलीप कुमार देवदास, सुचित्रा सेन पारो और वैजयंती माला चंद्रमुखी बनी थीं.
2002 में जब संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाई थी तो लीड रोल में शाहरुख
खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित थीं.
फोटो- सोनी टीवी