सब्यसाची और लूबोटिन ने इंडिया कुतूर वीक का शुभारंभ किया. इस विंटेज कलेक्शन को उन्होंने भारत के सबसे आम पक्षियों में से एक बटेर का नाम दिया है और इसमें उसी की तरह स्लेटी और कत्थई रंग मिलाकर ड्रेस तैयार किए गए हैं. देखें तस्वीरें
सब्यसाची ने कल रात शो के बाद अपने कलेक्शन के बारे में कहा, हालांकि बटेर एक आम पक्षी है लेकिन इसमें काफी लचीलापन है और मैं ऐसे शिकारी और शिकार होने वाले पक्षियों से प्रेरित एक कलेक्शन लाना चाहता था. मैं इसे गहरा, प्राचीनता से परिपूर्ण और सेक्स अपील से पूर्ण रखना चाहता था. कलेक्शन की इस ड्रेस को काफी लोगों ने पसंद किया.
फ्रांस के जाने-माने फुटवियर डिजायनर क्रिस्टियन लूबोटिन ने छठे अमेजन इंडिया कुतूर वीक का सब्यसाची मुखर्जी के डार्क एंड गॉथिक शो से शुभारंभ किया.
इस ड्रेस में ब्लाउज की कढ़ाई बेहतरीन थी. हो सकता है आने वाले दिनों में दुल्हनें इस स्टाइल की ड्रेस पहने दिखें.
इस ड्रेस को मेटैलिक टच दिया गया है. ड्रेस को देखकर लग रहा है कि इसे काफी बारीकी से तैयार किया गया है.
मेल ड्रेसेज में गाढ़े रंग के इस्तेमाल से बनी शाही ड्रेसेज पेश की गईं.
कलेक्शन की इस रेड कलर की ड्रेस को काफी वाहवाही मिली.
कलर के बेहतर उपयोग और बारोक इंस्पायर्ड जूते के साथ इस ड्रेस को लोग देखते ही रह गए.
सब्यसाची ने इस ड्रेस के जरिए भारतीय कल्चर को सुंदरता से दिखाया है.
बाकी ड्रेसेज की तरह यह ड्रेस भी काफी तबीयत से बनाई हुई लग रही थी.